ऑपरेशन सिंदूर पर आज शाम 7 बजे संसद में बोलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा आज भी जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - July 29, 2025 / 12:12 PM IST

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 2025 जारी है और आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर विशेष चर्चा का दिन है। सोमवार को इस विषय पर लोकसभा में लगभग 16 घंटे तक गहन बहस हुई। दोपहर में शुरू हुई यह कार्यवाही देर रात 1 बजकर 52 मिनट तक चली। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

आज भी सदन में बहस का माहौल गर्म रहने की संभावना है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा आज भी जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।

अमित शाह दोपहर 12 से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे सदन को संबोधित करते हुए समापन भाषण देंगे।