राहुल गांधी ‘आज’ कर्नाटक में युवा क्रांति सम्मेलन को करेंगे संबोधित

By : hashtagu, Last Updated : March 20, 2023 | 11:19 am

बेलागवी (कर्नाटक), 20 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को कर्नाटक के बेलागवी शहर में युवा क्रांति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Chairman Mallikarjun Kharge) के साथ राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे शहर के सांबरा हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे।

विशाल भारत जोड़ो यात्रा के बाद राज्य का यह उनका पहला दौरा है। पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि सम्मेलन में एक लाख से ज्यादा युवा हिस्सा ले रहे हैं। इस साल के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर राहुल गांधी कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की नीति के बारे में आश्वासन के रूप में एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

विपक्षी कांग्रेस इस यात्रा को भुनाने और राज्य की सत्ताधारी भाजपा के हाई वोल्टेज अभियान का मुकाबला करने की कोशिश कर रही है। बेलागवी जिले में विधानसभा की 18 सीटें हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इनमें से केवल पांच पर जीत मिली थी।

सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त विपक्षी दल बेलागवी में दो अंकों में सीटें जीतकर अपनी संख्या बढ़ाना चाहता है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में 10.8 किलोमीटर का रोड शो किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जिले में नेताओं की सिलसिलेवार बैठकें कर चुके हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी बेलगावी का बार-बार दौरा कर रहे हैं।