Rajaouri मुठभेड़: एक आतंकवादी ढेर, सेना के शीर्ष कमांडर ने की अभियान की समीक्षा

राजौरी (Rajaouri)जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे।

  • Written By:
  • Updated On - May 6, 2023 / 11:56 AM IST

जम्मू, 6 मई | सेना के उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (Commander in chief) उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajaouri) में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान (anti terrorist campaign) की समीक्षा की, जिसमें शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया था। राजौरी (Rajaouri)जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे।

आतंकवादियों (terrorists) और सेना के बीच शनिवार को फिर से मुठभेड़ जारी रही। उत्तरी कमान ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, ग्राउंड जीरो पर उत्तरी कमान राजौरी के कंडी में चल रहे अभियानों की समीक्षा कर रहा है, जहां आतंकवादियों का पता चला है।

कमांडरों ने उसे अभियान के सभी पहलुओं की जानकारी दी है।

अभियान की अपडेट

राजौरी (Rajaouri) में आतंकवादियों (terrorists) के खिलाफ अभियान की अपडेट पर सेना ने कहा, शनिवार को गोलाबारी में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और एक अन्य के संभवत: घायल है। उनके पास से एक एके 56, एके के 4 मैगजीन और 56 गोलियां, एक 9 एमएम पिस्टल और मैगजीन, तीन ग्रेनेड और असलहे का एक पाउच बरामद हुआ है। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। ऑपरेशन जारी है।

सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को राजौरी में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया था। (आईएएनएस)

Also read: Sonia Gandhi चार साल बाद हुबली में चुनावी रैली करेंगी