जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों का सफाया, सेना ने 48 घंटे में दो ऑपरेशनों को दिया अंजाम

13 मई की सुबह, जैसे ही सेना ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, उन्होंने आतंकियों को ललकारा, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

  • Written By:
  • Publish Date - May 16, 2025 / 01:33 PM IST

नई दिल्ली, 16 मई 2025: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में दो अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान छह आतंकियों को मार गिराया है। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इन अभियानों को बेहद चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में अंजाम दिया गया, और महज 48 घंटे के भीतर आतंकियों का सफाया किया गया।

सेना की वीक्टर फोर्स (V Force) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल धनंजय जोशी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “आतंकी जहां भी छिपेंगे, हम उन्हें ढूंढकर खत्म करेंगे।” उन्होंने बताया कि पहला ऑपरेशन 12 मई को केलर क्षेत्र के ऊपरी हिस्सों में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किया गया था।

13 मई की सुबह, जैसे ही सेना ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, उन्होंने आतंकियों को ललकारा, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया और क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया।

दूसरा ऑपरेशन पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में एक सीमावर्ती गांव में चलाया गया। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गांव को घेरना शुरू किया, तभी आतंकियों ने अलग-अलग घरों में छिपकर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती गांव में फंसे आम नागरिकों को सुरक्षित निकालना था। सेना ने सूझबूझ से नागरिकों को बचाते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।

मेजर जनरल जोशी ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक, शाहिद कुट्टे, दो बड़े हमलों में शामिल था, जिनमें एक विदेशी (जर्मन) पर्यटक पर हमला और दूसरा एक सरपंच की हत्या थी। इसके अलावा वह आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग में भी शामिल रहा है।

सेना का यह ऑपरेशन आतंक के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को एक बार फिर से दर्शाता है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियानों के दौरान सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई।

इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से सुरक्षा एजेंसियों ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।