KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में 13 हजार से अधिक पदों पर आई भर्ती, यहां देखें किन पदों पर हो रही भर्ती

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा नॉन टीचिंग व अलग अलग टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं.

  • Written By:
  • Publish Date - December 28, 2022 / 07:05 PM IST

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा नॉन टीचिंग व अलग अलग टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. जो उम्मीदवार प्राइमरी शिक्षक, जूनियर सचिवीय सहायक, सीनियर सचिवीय सहायक, क्लर्क, हिंदी ट्रांसलेटर, सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक अभियंता, लाइब्रेरियन, पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक, ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक, वाइस प्रिंसिपल समेत अन्य कई पदों के लिए आवेदन करने की अच्छा रखते हैं वे इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 जनवरी है.

आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 26 दिसंबर 2022 थी लेकिन उम्मीदवारों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 जनवरी कर दिया गया था. उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व एक बार आयु, शिक्षा, योग्यता व सिलेबस संबंधित जानकारियों को ध्यान से पढ़ें इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें.

पदों का विवरण

प्राइमरी टीचर- 6414 पद
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्‍टेंट- 702 पद
स्‍टेनोग्राफर- 54 पद
सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्‍टेंट- 702 पद
स्‍टेनोग्राफर- 54 पद
सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्‍टेंट- 322 पद
हिंदी ट्रांस्‍लेटर- 11 पद
असिस्‍टेंट सेक्‍शन ऑफिसर- 156 पद
असिस्‍टेंट इंजीनियर सिविल- 2 पद
फाइनेंस ऑफिसर-6 पद
प्राइमरी टीचर (संगीत)- 303 पद
लाइब्रेरियन- 355 पद
पीजीटी- 1409 पद
टीजीटी- 3176 पद
असिस्‍टेंट कमिश्‍नर- 52 पद
प्र‍िंसिपल-239 पद
वाइस प्रिंसिपल-203 पद