रेणूका बोलीं, मुझे मोदी ने ‘सूर्पणखा’ कहा था, मैं भी उन पर ‘मानहानि’ करूंगीं
By : hashtagu, Last Updated : March 24, 2023 | 4:32 pm
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘देखते हैं अब अदालतें कितनी त्वरित कार्रवाई करती हैं…।’ वीडियो उस वक्त का है, जब पीएम मोदी राज्यसभा चेयरमैन से कह रहे थे कि ‘रेणुका जी को कुछ मत कीजिए… रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।
‘ रेणुका ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि मोदी ने उन्हें ‘शूर्पणखा’ कहा था। उस वक्त भी इसे टिप्पणी को लेकर काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस ने तब मोदी से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा था। रेणुका ने पांच साल बाद केस करने की बात यूं ही नहीं कही।
दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मुकदमे में दोषी करार दिया है। उन्हें दो साल जेल की सजा हुई है। रेणुका के ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कि मोदी ने कहीं भी ‘शूर्पणखा’ का नाम नहीं लिया था। वैसे भी संसद में कही बात के लिए अदालत का रुख नहीं किया जा सकता।
मोदीजी ने देश की सर्वोच्च पंचायत, जो लोकतंत्र का मंदिर है, में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती रेणुका चौधरी को सूर्पणखा कहा था।
क्या यह महिला जाति का अपमान नहीं था? क्या यह संसद का अपमान नहीं था?@RenukaCCongress जी, मानहानि का मुकदमा करने जा रही हैं। pic.twitter.com/YkgXmLs46K
— Chandan Yadav (@chandanjnu) March 24, 2023