कर्नाटक के SBI बैंक में 20 करोड़ की सोने की डकैती, महाराष्ट्र भागे लुटेरे
By : dineshakula, Last Updated : September 17, 2025 | 1:00 pm
विजयपुरा ज़िला: कर्नाटक के चडचन कस्बे में मंगलवार शाम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा में तीन नकाबपोश लुटेरों ने फ़िल्मी अंदाज़ में डकैती को अंजाम दिया। सेना जैसी वर्दी पहने और हथियारों से लैस इन बदमाशों ने बैंक में घुसकर करीब 20 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 1 करोड़ रुपये नकद लूट लिए।
पुलिस के अनुसार, लुटेरों ने बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को काबू में करके पहले उन्हें बांधा और फिर शौचालय में बंद कर दिया। उन्होंने स्टाफ और ग्राहकों के हाथ-पैर प्लास्टिक बैग से बांध दिए ताकि कोई भी मदद न मांग सके।
इसके बाद लुटेरे शाखा प्रबंधक को कैश वॉल्ट खोलने के लिए धमकाते हुए बोले – “पैसे निकालो वरना जान से मार दूंगा।” फिर उन्होंने कर्मचारियों को सोने का लॉकर खोलने को मजबूर किया। लुटेरे बैग में कैश और ग्राहकों के गहने भरकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चडचन पुलिस स्टेशन के एसपी लक्ष्मण निंबर्गी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला है कि लुटेरों ने फर्जी नंबर प्लेट लगी एक ईको वैन का इस्तेमाल किया था।
डकैती के बाद लुटेरे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की ओर भाग गए। रास्ते में सोलापुर जिले में एक दोपहिया वाहन से उनका एक्सीडेंट हो गया, जिससे स्थानीय लोगों से बहस हो गई। इसके बाद वे गहनों और नकदी के साथ वहां से फरार हो गए।
विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निंबर्गी ने बताया कि अपराधियों ने फर्जी नंबर प्लेट वाली वैन का उपयोग किया। हादसे के बाद लुटेरे अपनी गाड़ी छोड़कर लूट का सामान लेकर भाग निकले।
इस हाई-प्रोफाइल डकैती की जांच के लिए कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और लुटेरों की तलाश जारी है।