S Jaishankar ने पाक विदेश मंत्री भुट्टो को ‘आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता’ बताया
By : hashtagu, Last Updated : May 5, 2023 | 11:32 pm
#WATCH | On Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari's "Let's not get caught up in weaponising terrorism for diplomatic point scoring," statement, EAM Dr S Jaishankar says, "…We are not scoring diplomatic points. We are politically and diplomatically exposing Pakistan… pic.twitter.com/q87BZlTIvC
— ANI (@ANI) May 5, 2023
यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान को एक साथ बैठना चाहिए। इस पर जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि आतंकवाद के शिकार लोग आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए आतंकवाद के अपराधियों के साथ एक साथ नहीं बैठते हैं।
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान की साख उसके फॉरेक्स से ज्यादा तेजी से घट रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद नियति नहीं हो सकता। एक देश जो आतंकवाद में लिप्त है, वह एक ही सांस में शांति की बात नहीं कर सकता।
शंघाई में 15 जून 2001 को स्थापित, एससीओ में मूल रूप से रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल थे। बाद में भारत और पाकिस्तान इसके सदस्य बने।(आईएएनएस)
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar welcomes Pakistan's Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari for the Meeting of the SCO Council of Foreign Ministers in Goa pic.twitter.com/TVe0gzml1U
— ANI (@ANI) May 5, 2023