मैसी इवेंट के आयोजक सतद्रु दत्ता गिरफ्तार, कोलकाता हादसे के बाद विवाद बढ़ा

By : hashtagu, Last Updated : December 13, 2025 | 4:17 pm

कोलकाता: कोलकाता में ‘G.O.A.T. Tour of India 2025’ के दौरान अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मैसी का कार्यक्रम शनिवार सुबह पूरी तरह हंगामे में बदल गया। मैसी केवल 20 मिनट तक सॉल्ट लेक स्टेडियम में रहे, जिसके बाद नाराज फैंस ने उत्पात मचाया। इस घटना के बाद अतिरिक्त महानिदेशक कानून और व्यवस्था जवेद शमीम ने पुष्टि की कि कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सतद्रु दत्ता वह व्यक्ति हैं जो मैसी के लंबे समय से प्रतीक्षित भारत आगमन के पीछे थे। मैसी के ‘G.O.A.T. Tour’ के सभी प्रचार बैनर और पोस्टर पर यह लिखा हुआ था कि यह कार्यक्रम ‘A Satadru Dutta Initiative’ के तहत आयोजित किया गया है।

मैसी के आगमन से पहले दत्ता ने मीडिया से कहा था कि “मैसी का 14 साल बाद भारत आना एक बड़ी खुशी की बात है। यह फैंस के लिए भी अच्छा अवसर है कि वे मैसी को देख सकें। भारत में फुटबॉल का कनेक्शन फिर से मजबूत हो रहा है और इतनी सारी कंपनियों ने भारतीय फुटबॉल को स्पॉन्सर किया है।”

दत्ता पहले भी पेली और डिएगो मैराडोना जैसे फुटबॉल आइकॉन्स को भारत लाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बातचीत में यह इच्छा भी जताई थी कि वे पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भारत लाना चाहते हैं।

हालांकि शनिवार को कोलकाता में मैसी का कार्यक्रम विपरीत परिस्थितियों में बदल गया। सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचने के कुछ ही मिनटों में मैसी कई राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों और वीआईपी के घेरे में आ गए, जिससे टिकटधारकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला।

मैसी भ्रमित नजर आए और धीरे-धीरे स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए पूर्व खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ देते रहे। इस बीच आयोजक सतद्रु दत्ता ने सार्वजनिक संबोधन प्रणाली पर कई बार गुहार लगाई कि “कृपया उन्हें अकेला छोड़ दें, कृपया मैदान खाली करें।” लेकिन उनका अनुरोध अनसुना रहा और मैसी सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों के बीच छिप गए।

घटना के बाद जवेद शमीम ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोजक फैंस को टिकट की रकम लौटाने का आश्वासन दे रहे हैं और अब यह देखा जाएगा कि इसे कैसे पूरा किया जा सकता है।