वंतारा को SIT से क्लीन चिट
By : hashtagu, Last Updated : September 15, 2025 | 1:14 pm
जामनगर, गुजरात: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (SIT) ने गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा रेस्क्यू और पुनर्वास केंद्र को क्लीन चिट दे दी है। जांच दल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र में नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है और वहां की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है।
SIT का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर कर रहे थे। जांच रिपोर्ट कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई, जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण शामिल थे। जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस प्रसन्ना बी वराले की पीठ ने इस रिपोर्ट को आधिकारिक रूप से दर्ज कर लिया है।
यह जांच याचिकाकर्ता सीआर जया सुकीन की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद शुरू की गई थी। उन्होंने दावा किया था कि वंतारा ने गैरकानूनी तरीके से हाथी, पक्षी और अन्य संरक्षित जानवरों को केंद्र में रखा है। याचिका में यह भी कहा गया था कि वन्यजीव संरक्षण कानून और अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन किया गया है।
इन दावों की पुष्टि के लिए SIT ने अगस्त महीने में तीन दिनों तक वंतारा का दौरा किया। टीम ने केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की, साथ ही अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और विभिन्न राज्यों के वन विभागों से भी जानकारी जुटाई।
जांच के बाद SIT इस निष्कर्ष पर पहुंची कि केंद्र द्वारा सभी आवश्यक कानूनी और पर्यावरणीय मानकों का पालन किया गया है।




