नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (ISL) से जुड़े एक कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) की एक बड़ी जुबानी गलती सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गई। ISL 2025–26 सीजन की वापसी को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेल मंत्री ने देश के दो ऐतिहासिक फुटबॉल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का नाम गलत तरीके से उच्चारित कर दिया। उन्होंने मोहन बागान को “मोहन बैंगन” और ईस्ट बंगाल को “ईस्ट बैंगन” कह दिया, जिसके बाद फुटबॉल प्रशंसकों में नाराजगी फैल गई।
यह कार्यक्रम इंडियन सुपर लीग की आधिकारिक घोषणा से जुड़ा था, जिसमें बताया गया कि ISL का नया सीजन 14 फरवरी 2026 से शुरू होगा और इसमें 14 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, खेल मंत्री की यह चूक चर्चा का केंद्र बन गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
फुटबॉल प्रशंसकों और खेल से जुड़े लोगों ने इसे भारतीय फुटबॉल के इतिहास और परंपरा के प्रति असंवेदनशीलता बताया। मोहन बागान क्लब की स्थापना 1889 में हुई थी और ईस्ट बंगाल क्लब 1920 से अस्तित्व में है। दोनों क्लब न सिर्फ कोलकाता बल्कि पूरे देश में फुटबॉल संस्कृति की पहचान माने जाते हैं।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि देश के खेल मंत्री से कम से कम प्रमुख खेल क्लबों के नाम और इतिहास की जानकारी की उम्मीद की जाती है। वहीं कुछ लोगों ने इसे मानवीय भूल बताते हुए विवाद को तूल न देने की बात भी कही और ISL के आयोजन पर फोकस रखने की सलाह दी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद खेल मंत्रालय की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन यह मामला फुटबॉल फैन्स के बीच चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है।