हरदोई पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, रेप पीड़िता व मारे गए अधिवक्ता के परिजनों से की मुलाकात
By : hashtagu, Last Updated : August 1, 2024 | 9:39 pm
उन्होंने सबसे पहले हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र (Sandi police station area of Hardoi) में नाबालिग लड़की से रेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है। वहीं हरदोई में अधिवक्ता की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है।
परिजनों से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हम उनके बेटे, बेटी और दामाद से मिले। पूरा परिवार इस घटना से दुखी है। उनके परिवार का कहना है कि हमारे परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। कनिष्क मेहरोत्रा एक अच्छे वकील थे और गरीबों का मुकदमा फ्री ऑफ कॉस्ट लड़ा करते थे। घर में घुसकर एक वरिष्ठ वकील की हत्या कर दी गई, यह शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है, पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है।
- राय ने बताया कि दूसरी घटना को लेकर मैं एक गांव गया, वहां पर रेप के बाद एक बेटी की हत्या कर दी गई। उसकी आंखें तक फोड़ी गईं। कांग्रेस नेता ने कहा, योगी सरकार के राज में प्रदेश की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बिटिया के रेप और हत्या में जिन लोगों का नाम आया है, वे लोग भाजपा विधायक के करीबी हैं।जौनपुर में एक शख्स की हत्या कर दी गई है। एटा में हाथ काट दिया गया। प्रदेश में जंगल राज कायम है। कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि आरोपी किसी भी पार्टी या दल का सदस्य हो, अगर उसने गलत किया है तो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बनाए गए चबूतरे को बुलडोजर से ध्वस्त किये जाने को लेकर अजय राय ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर इसकी निंदा करते हैं। वह एक जन नेता थे। वहां पर उनकी मूर्ति लगनी चाहिए। हम इसका समर्थन करते हैं।