यूपी पुलिस परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से एक को किया गिरफ्तार
By : hashtagu, Last Updated : March 1, 2024 | 8:15 pm
- प्रवीण के पास से यूपी पुलिस के हस्तलिखित पेपर सहित सीआईएसएफ परीक्षा की एक आंसर-की बरामद हुई है। यह ऑनलाइन परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक जारी है। आंसर-की कौन से दिन के पेपर की है, यह जानने के लिए एसटीएफ ने कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली को एक लेटर लिखा है।
एसटीएफ का कहना है कि जांच पूरी होने तक नहीं कहा जा सकता है कि सीआईएसएफ का पेपर भी आउट हुआ है या नहीं। एसटीएफ नोएडा के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 17 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान गाजियाबाद में एक सेंटर पर महिला अभ्यर्थी सहित चार आरोपी गिरफ्तार हुए थे। केंद्र के बाहर कार में बैठे तीन युवक ब्लूटूथ के जरिए महिला अभ्यर्थी को नकल करवा रहे थे। इनके पास पहले से पेपर मौजूद था। कपिल तोमर ने तीनों को पेपर मुहैया कराया था, उसे एसटीएफ ने 29 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया।
कपिल से पूछताछ में पता चला कि उसके पास पेपर प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान ने भेजे थे, जो मुजफ्फरनगर जिले में कुटबा गांव का रहने वाला है। प्रवीण से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आरक्षी परीक्षा-2024 के 9 एडमिट कार्ड, एक मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और यूपी पुलिस पेपर से संबंधित एक हस्तलिखित प्रश्नपत्र बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : मेरा संकल्प बंगाल में तृणमूल को जनता का पैसा लूटने से रोकना है : पीएम मोदी