दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके

By : hashtagu, Last Updated : March 21, 2023 | 11:12 pm

Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप की वजह से काफी देर तक धरती हिलती रही. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र था. भूकंप के झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस होने के बाद दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए. जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

भूकंप जानकारी:

  • मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे भूकंप के झटके कई सेकेंड्स तक महसूस किए गए. भूकंप के झटके लगने पर लोग घबराहट में लोग घरों से बाहर निकल गए.
  • भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
  • पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. यहां भी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
  • एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.