ओडिशा ट्रेन हादसे में बचे लोगों ने कहा, ईश्वर की कृपा से मैं बच गया
By : hashtagu, Last Updated : June 3, 2023 | 4:21 pm
अचानक खंटापारा और बहनागा के बीच में उनका कोच पटरी से उतरकर पलट गया। तिवारी ने कहा, पूरा इलाका धूल से भर गया था। उन्होंने कहा, मेरे सिर से काफी खून बह रहा था और हाथ में गंभीर चोट आई थी।
तिवारी ने बताया, पूरी दुर्घटना केवल पांच सेकंड में हुई। एक युवा जोड़ा मेरे सामने बैठा था। पुरुष की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी बच गई।
उन्होंने बताया कि वह आरक्षित डिब्बे में सफर कर रहे थे। कोच पूरी तरह से यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था, और उनमें से कई के पास टिकट नहीं हो सकता था। तिवारी ने कहा कि घटना के समय ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चल रही थी।
उन्होंने कहा, जब मैं कोच से बाहर निकलने में कामयाब रहा, तो मैंने देखा कि मेरा कोच पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था और सैकड़ों लोग बिना किसी हलचल के ट्रैक पर पड़े थे।
उन्होंने ने कहा, ईश्वर की कृपा से मैं बच गया। मैं ब्लैक फ्राइडे को याद भी नहीं करना चाहता।
गौरतलब है कि इस हादसे में 261 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 900 लोग घायल हो गए थे। घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक, सोरो और कटक एससीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।(आईएएनएस)