गोवा में धर्मसभा: ‘शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती’ फूकेंगे राष्ट्र ‘चेतना’ का मंत्र!
By : madhukar dubey, Last Updated : May 2, 2023 | 12:32 am
भव्य स्वागत का आयोजन एवं बिड़ला मंदिर के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नायक संसद सदस्य विनय तेंदुलकर सहित फिल्म जगत एवं उद्योग जगत के हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इधर, छत्तीसगढ़ से पहुंचे आयुर्वेद चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉक्टर शिवनारायण द्विवेदी कार्यक्रम की तैयारी में 23 से गोवा में डेरा डाले हुए हैं।
गोवा में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का कार्यक्रम
3 मई को बिरला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कलश यात्रा, आर्शीवचन, प्रवचन, पादुका पूजन एवं गुरु गोविंद मंगलम कार्यक्रम होगा।
मेरठ से होकर आएंगे गोवा की धरा पर
परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1008 महाराज का 1 मई को मेरठ आगमन हुआ था। बद्रीनाथ कपाट खुलने के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज का मेरठ में यह पहला आगमन था। यहां वो शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। मोक्षदायिनी एकादशी पर पूजन और दीक्षा भी दिए। मेरठ के डिफेंस कालोनी में राजराजेश्वरी मंदिर में भी भगवती पूजन भी किए। महाराज श्री 1 मई को मेरठ डिफेंस कालोनी में अपने शिष्य सुदीप गर्ग के यहां पधारे थे। यहां मोक्षदायिनी एकादशी का विशेष पूजन किया। 6 घंटे चलने वाले इस पूजन में देशभर से धर्मप्रेमी और आचार्य श्री के शिष्य सम्मिलित हुए। 2 मई को दर्शन दीक्षा तत्पश्चात भगवती राजराजेश्वरी मंदिर, सम्राट पैलेस में दर्शन कर भक्तों को आशीर्वाद देंगे। सुदीप गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्ष महाराज श्री मोक्षदायिनी एकादशी पर यहीं मेरठ में पूजन करते हैं। यह क्रम सालों से चला आ रहा है।