तमिलनाडु ने आधार को बिजली उपभोक्ता संख्या से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाई
By : brijeshtiwari, Last Updated : January 31, 2023 | 8:08 pm
तमिलनाडु बिजली बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी ने कहा, यह समय सीमा का अंतिम विस्तार होगा क्योंकि केवल 9 प्रतिशत उपभोक्ताओं को आधार कार्ड को बिजली उपभोक्ता नंबर से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि राज्य के 2.67 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं में से 2.42 करोड़ पहले ही अपने आधार नंबर को बिजली नंबर से जोड़ चुके हैं। मंत्री ने कहा कि इन उपभोक्ताओं में घरेलू, झुग्गी-झोपड़ी, कृषि, हथकरघा और पावरलूम बुनकर शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि 2.17 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं में से केवल 15 लाख को ही अपने आधार को बिजली के नंबर से जोड़ना है। बालाजी ने कहा कि सबसे बड़ा बैकलॉग झोपड़ी कनेक्शन वालों के आधार विवरण को लिंक करने का था। इस श्रेणी के 9.44 लाख उपभोक्ताओं में से केवल 5.11 लाख उपभोक्ताओं ने आधार को बिजली उपभोक्ता नंबर से जोड़ा है।