डीएमके नेता की पत्नी के आरोपों से सनसनी, युवतियों का यौन शोषण करवाने का गंभीर आरोप

By : dineshakula, Last Updated : May 20, 2025 | 3:06 pm

चेन्नई : तमिलनाडु (Tamil Nadu) के अरक्कोनम जिले की एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने पति – जो सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) से जुड़ा है – पर मानसिक और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसका 40 वर्षीय पति देइवसेयल डीएमके युवा विंग का डिप्टी सेक्रेटरी होने का दावा करता है और उसका “काम 20 साल की लड़कियों को नेताओं के साथ सुलाने के लिए मजबूर करना है”।

आरोप लगाने वाली महिला ने बताया कि उसका पति उसे बुरी तरह मारता-पीटता था, कॉलेज जाते समय हमला करता था, फोन तोड़ता था और धमकाता था कि “अगर तुम शिकायत करोगी तो कुछ नहीं होगा, पुलिस मेरी तरफ है”। उसने यह भी कहा कि इसी मानसिक प्रताड़ना की वजह से उसने जहर पीने की कोशिश की थी।

वीडियो अपील में पीड़िता ने कहा, “वो मुझे कार में प्रताड़ित करता था और कहता था कि जिन लोगों की ओर वो इशारा करे, उनके साथ मुझे सोना पड़ेगा। मैं घर से बाहर तक नहीं निकल सकती, परीक्षा भी नहीं दे पाई। वो मुझे सबके सामने गाली देता था। अगर मैंने कुछ बोला तो कहता था कि टुकड़े-टुकड़े कर देगा।”

महिला ने डीएमके प्रमुख और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से अपील की कि वह कार्रवाई करें, वरना वह आत्महत्या कर लेगी। इस मामले के सामने आने के बाद मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने डीएमके पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया।

एआईएडीएमके प्रमुख एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि स्थानीय विधायक एस. रवि ने जब तक इस मुद्दे को नहीं उठाया, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में शिकायत दर्ज करने पर महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अन्बिल महेश पोय्यमोझी से भी संबंध हैं।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न के कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं, हालांकि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति उसे कई लोगों से मिलवाता था और उससे अप्राकृतिक कार्य कराने की मंशा रखता था।

डीएमके ने कहा है कि दोषी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और जांच के आधार पर पार्टी भी आंतरिक स्तर पर निर्णय लेगी।

इस बीच, पलानीस्वामी ने 2019 के कुख्यात पोलाची यौन शोषण मामले को याद दिलाते हुए डीएमके पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उस मामले को उन्होंने सीबीआई को सौंपा था, लेकिन डीएमके सरकार अब अरक्कोनम जैसे मामलों को कमजोर करने में लगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा, “क्या यह ‘डमी डैड’ सरकार डीएमके के इस पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी?”