नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर बुलाया गया। इस पर केजरीवाल के सैकड़ों समर्थकों ने रविवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Minister Gopal Rai) ने कहा कि दिल्लीवालों के सब्र का बांध आज टूट गया है। उनके मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के 32 विधायकों और 70 पार्षदों को हिरासत में लिया जा चुका है। आदम आदमी पार्टी (आप) के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आए 20 विधायकों को भी हिरासत में लिया गया है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही है। भगवंत मान ने कहा कि यह कैसा लोकतंत्र है कि हमें हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।
दिल्ली आप के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि यह न सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी, बल्कि पूरी दिल्ली के लोगों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उसकी पहली कड़ी में सीबीआई ने उन्हें समन करके अपने दफ्तर तलब किया है। यह तानाशाही है। देश के अंदर उम्मीद की किरण बन चुकी आम आदमी पार्टी को केंद्र की सत्ता किसी भी कीमत पर कुचलना चाहती है। सबसे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया।
गोपाल राय ने कहा कि जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन करके सीबीआई के दफ्तर बुलाया गया, तब दिल्लीवालों के सब्र का बांध टूट गया है। दिल्लीवालों ने अपने समर्थन से दिल्ली के मुख्यमंत्री को परिवर्तन करने का अवसर दिया है। सीबीआई द्वारा समन करके अपने दफ्तर में बुलाने के खिलाफ पूरी दिल्ली में चारों तरफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा, “अभी सैकड़ों लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें बसों में बैठाकर अलग-अलग जगह घुमाया जा रहा है। उन्हें कहां ले जाया जा रहा है, उसकी कोई सूचना अब तक हमारे पास नहीं आई है। यह इस बात को दर्शाता है कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी के साथ हैं। वे अपने सपनों को लेकर अरविंद केजरीवाल को बार-बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बना रहे हैं। ऐसे में भाजपा कितना ही षड्यंत्र कर ले, दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी के साथ हैं। तमाम षड्यंत्रों के बावजूद हम झुकने या रुकने वाले नहीं हैं। अगर उन्होंने ठाना है इस उम्मीद की किरण को बुझाने का, तो हमने भी इस किरण को पूरे देश तक पहुंचाने की ठानी है। हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।”