नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने सरकार के अंतरिम बजट (Government’s interim budget) से देश के विकास को गति मिलने और रोजगार के अवसर बढ़ने का दावा करते हुए कहा है कि यह बजट गांव, गरीब, मजदूर और किसान के कल्याण की सोच रखने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिली है और उनके मंत्रालय का भी बजट काफी बढ़ा है और निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े चार बड़े सेक्टरों – रोड, रेलवे, एयरपोर्ट और पॉवर वर्ल्ड स्टैंडर्ड के बनेंगे।
गडकरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सीतारमण ने देश के विकास को गति देने वाले, रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले और गांव, गरीब ,मजदूर और किसान के कल्याण की सोच रखने वाले इस बजट को दिया है, जिसके लिए वह दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।
यह भी पढ़ें : उत्साहवर्धक है अंतरिम बजट, 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा : राजनाथ सिंह
यह भी पढ़ें : सीतारमण ने की तीन नए रेलवे आर्थिक गलियारों की घोषणा
यह भी पढ़ें : BJP सांसद ‘कीर्ति वर्धन सिंह’ पर संपत्ति हड़पने का केस दर्ज!