आंध्रप्रदेश में टमाटर किसान की हत्या

पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या मंगलवार की रात उस समय की गयी, जब वह दूध देने गांव जा रहा था।

  • Written By:
  • Publish Date - July 13, 2023 / 01:03 PM IST

अमरावती, 13 जुलाई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक टमाटर किसान (Tomato Farmer) की लूट के लिए हत्‍या कर दी गई।

नरेम राजशेखर रेड्डी (62) की बुधवार को मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव में हत्या कर दी गई।

पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या मंगलवार की रात उस समय की गयी, जब वह दूध देने गांव जा रहा था। हमलावरों ने उसे रोक लिया, उसके हाथ-पैर बांध दिए और तौलिए से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

गांव से दूर एक खेत में रह रहा किसान दूध देने के लिए गांव जा रहा था। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग टमाटर खरीदने के बहाने खेत में आये थे। जब उसने उन्हें बताया कि उसका पति गांव गया है, तो वे वहां से चले गए।

बताया जा रहा है कि किसान ने हाल ही में कृषि बाजार में टमाटर बेचकर 30 लाख रुपये कमाए हैं।हत्या के तार इसी से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसान के पास कोई पैसा था या नहीं।

पुलिस ने कहा कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) केशप्पा ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

पुलिस ने जांच के तहत एक खोजी कुत्ते को तैनात किया। कुत्ता घटनास्थल से होते हुए मृृृतक के घर तक चला गया।

पुलिस को आशंका है कि 3-4 लोगों ने मिलकर हत्या की है। पुलिस अधीक्षक गंगाधर राव ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की।

किसान के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और वे बेंगलुरु में रहती हैं।