आंध्र प्रदेश में ONGC के तेल कुएं से गैस लीक, भीषण आग के बाद गांव खाली कराए गए

घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत एहतियातन इरुसुमांडा, लक्कावरम समेत आसपास के दो से तीन गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

  • Written By:
  • Updated On - January 5, 2026 / 11:03 PM IST

कोनासीमा जिला, आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के डॉ. बी.आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में ONGC के एक तेल कुएं से गैस रिसाव की बड़ी घटना सामने आई है। इरुसुमांडा गांव में स्थित ONGC के Mori-5 तेल कुएं पर मरम्मत कार्य के दौरान अचानक गैस लीक होने लगी, जिसके बाद जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी। गैस और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया।

घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत एहतियातन इरुसुमांडा, लक्कावरम समेत आसपास के दो से तीन गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। अधिकारियों के मुताबिक अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां तैनात की गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

ONGC अधिकारियों के अनुसार, गैस रिसाव मुख्य पाइपलाइन में तकनीकी खराबी के कारण हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ONGC की संकट प्रबंधन टीम को मौके पर बुलाया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

गैस रिसाव के कारण आसपास के इलाके में धुंध और तीखी गंध फैल गई, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। प्रशासन ने लोगों को आग जलाने, बिजली उपकरणों के इस्तेमाल से बचने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।