बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता के दामाद की गोली मारकर हत्या

By : dineshakula, Last Updated : December 13, 2023 | 11:26 am

कोलकाता, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता (Trinamool Congress Leader) के दामाद की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद से यहां तनाव फैल गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक तन्मय सरकार (30) को बदमाशों ने मंगलवार को उस समय रोका जब वह अपनी बाइक से एक शादी से लौट रहे थे और फिर करीब से गोली मार दी।

गोली मारने के बाद आरोपियों ने मौके से भागने से पहले तन्मय सरकार पर धारदार हथियार से हमला भी किया।

उन्हें पहले स्थानीय इटाहार अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

मृतक के ससुर देबकुमार सरकार स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता और पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद की हत्या की साजिश भाजपा समर्थित कुछ स्थानीय गुंडों ने रची है।

देबकुमार सरकार ने कहा, “इस साल पंचायत चुनाव के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया। पुलिस को हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।”

हालांकि, स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने इस आरोप से इनकार किया है और दावा किया है कि यह हत्या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह का नतीजा है।