गिर सोमनाथ में हाईवे पर पहुंचे दो शेरनियों के साथ 8 शावक, वाहनों की आवाजाही रुकी

By : hashtagu, Last Updated : July 4, 2025 | 6:21 am

Lion Cubs: गुजरात के गिर सोमनाथ ज़िले में उस समय हलचल मच गई जब जंगल से निकले शेरों का एक परिवार सीधे हाईवे पर आ पहुंचा। रोंज रोड स्टेट हाईवे पर कोडीनार के पास दो शेरनियों और उनके आठ शावकों को सड़क पर टहलते हुए देखा गया। यह इलाका गिर नेशनल पार्क से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित है, जो एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है।

शेरों का यह झुंड बीते कुछ दिनों से कोडीनार क्षेत्र के आसपास के गांवों में देखा जा रहा था और अब ये शहर के बाहरी इलाकों में भी दिखाई देने लगे हैं। अब स्थिति यह है कि वे मुख्य सड़कों पर भी खुलेआम देखे जा रहे हैं।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब ज़िले में शेरों के प्रजनन (मेटिंग) कार्यक्रम पर काम चल रहा है। इसके अलावा, बताया जा रहा है कि जंगलों में मच्छरों की संख्या में भारी वृद्धि भी शेरों को परेशान कर रही है, जिसके चलते वे जंगल छोड़कर इंसानी आबादी के करीब आ रहे हैं।