आज शाम चार बजे होगी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक, फेरबदल के आसार

By : hashtagu, Last Updated : July 3, 2023 | 11:24 am

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में सोमवार शाम 4 बजे प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। मोदी कैबिनेट में बड़े बदलाव और फेरबदल की आहट के बीच आज होने वाली इस मंत्रिपरिषद की बैठक में भारत सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री, सभी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सभी राज्य मंत्री बैठक में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस केंद्रीय कैबिनेट की बैठक को कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण और अहम माना जा रहा है। अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की रणनीति के मद्देनजर पार्टी आलाकमान ने भाजपा संगठन के साथ-साथ मोदी सरकार में फेरबदल का भी एक बड़ा ब्लू प्रिंट तैयार किया है और यह माना जा रहा है इस सरकार के कई मंत्री भाजपा संगठन में भेजे जा सकते हैं वही कुछ मंत्रियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

मंत्री परिषद की बैठक से महज एक दिन पहले महाराष्ट्र की राजनीति में आए बड़े भूचाल के मद्देनजर भी इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह बताया जा रहा है कि एनसीपी कोटे से अब प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। एकनाथ शिंदे की पार्टी से भी एक सांसद को मंत्री बनाया जाना है। सूत्रों के मुताबिक, 2024 में महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों को जीतने के मिशन में जुटी भाजपा अपने एक कद्दावर नेता को भी दिल्ली लाकर मंत्री बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

दरअसल, संसद का मानसून सत्र इस बार 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जिसके 11 अगस्त तक चलने की संभावना है इसलिए यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मानसून सत्र से पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं और इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी संगठन में फेरबदल करेंगे।