यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजे घोषित, CSE में इशिता किशोर ने किया टॉप
By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2023 | 3:36 pm
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. बता दें कि यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 में किया गया था. सितंबर, 2022 में आयोजित मुख्य परीक्षा के लिए कुल 13,090 उम्मीदवार योग्य थे. कुल 2,529 उम्मीदवारों ने परीक्षा के पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए क्वालिफायड हुए थे. आज यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है.अब विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा कुल 933 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. इसमें 613 पुरुष और 320 महिलाएं शामिल हैं.
इश्तिा किशोर ने किया टॉप
इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीती एन को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. इश्तिा किशोर ने सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2022 में फर्स्ट रैंक हासिल किया है. इश्तिा ने ऑप्शन सब्जेक्ट के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. उसने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है.
Ishita Kishore Topper of UPSC Results 2023 Interview 👇👇#UPSC #Ishitakishore pic.twitter.com/Jpm7cgk4Ot
— narendra choyal (@choyal_narendra) May 23, 2023
यूपीएससी (UPSC) में सिलेक्ट किए गए टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
1.इशिता किशोर
2.गरिमा लोहिया
3.उमा हरति एन
4.स्मृति मिश्रा
5.मयूर हजारिका
6.गहना नव्या जेम्स
7.वसीम अहमद भट
8.अनिरुद्ध यादव
9.कनिका गोयल
10.राहुल श्रीवास्तव