विहिप ने किया सचेत, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए चंदा लेने की अनुमति नहीं

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple of Ayodhya) में 22 जनवरी 2024

  • Written By:
  • Updated On - January 2, 2024 / 05:36 PM IST

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple of Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोगों को अवैध रूप से चंदा मांगने वालों के प्रति सचेत किया है।

  • विहिप ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि इसने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अलग समिति बनाकर, रसीद छापकर धनसंग्रह करने की सूचना अथवा अनुमति किसी को भी नहीं दी है।
  • विहिप ने लोगों से इसे लेकर सजग रहने का भी आग्रह किया है।

विश्व हिंदू परिषद ने अपने आधिकारिक अकाउंट से संगठन के महामंत्री मिलिंद परांडे का बयान पोस्ट करते हुए एक्स पर कहा, “श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अलग समिति बनाकर, रसीद छापकर धनसंग्रह करने की सूचना अथवा अनुमति किसी को भी नहीं दी है। समाज भी ऐसी परिस्थिति में सजग रहें।”