छत्तीसगढ़। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री अपने यूट्यूब पर डाला। जिसे अपने ट्विटर एकाउंट पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, PM का विदेश जाना और वहां अडानी (Adani) को नए बिज़नेस डील मिलना, कोई संयोग नहीं है। ‘मोडानी’ ने भारत की फॉरेन पॉलिसी को फॉरेन ‘डील’ पॉलिसी बना दिया है।
खैर, वे अपने यूट्यूब में बता रहे हैं, कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर एक विदेशी दौरे पर अडानी उनके साथ रहे। जहां अडानी को एक तरफ विदेशी नीति के माध्यम से विदेशों से अनुबंध मिलते रहे। वहीं दूसरी ओर इसे पूरा करने के लिए अडानी ग्रुप को एलआईसी और बैंकों से हजारों करोड़ रुपए के कर्ज भी मिलते रहे।
आखिर ऐसा क्या था, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में, जिसके चलते अडानी ग्रुप के शेयर ताश के पत्ते की तरह गिर गए। राहुल गांधी ने बताया है कि बंगलादेश के दौरे पर अडानी को बिजली संयंत्र लगाने का अनुबंध मिला। फिर क्या था, उसके बाद अडानी को ग्रुप अनुबंध मिलने के ढेर लग गए। आइए इनके विडियो में देखते हैं, राहुल गांधी अडानी ग्रुप को लेकर क्या कुछ कहना चाह रहे हैं।
PM का विदेश जाना और वहां अडानी को नए बिज़नेस डील मिलना, कोई संयोग नहीं है।
‘मोडानी’ ने भारत की फॉरेन पॉलिसी को फॉरेन ‘डील’ पॉलिसी बना दिया है।
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/63gl5II39Q pic.twitter.com/CshP26wK6D
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2023