हम ऐसे मोबिलिटी सिस्टम पर काम कर रहे जो अर्थव्यवस्था और इकोलॉजी को सपोर्ट कर सकता है : पीएम मोदी

By : hashtagu, Last Updated : January 17, 2025 | 1:33 pm

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। देश के सबसे बड़ा ऑटो शो, भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo) आज से शुरू हो गया है। यह आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो चुका है। पीएम मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में भारत के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी कार्यक्रम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। आयोजन के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि हम एक ऐसे मोबिलिटी सिस्टम पर काम कर रहे हैं, जो अर्थव्यवस्था और इकोलॉजी को सपोर्ट कर सकता है। भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ” इंडस्ट्री भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल लगभग 12 प्रतिशत की तेजी से आगे बढ़ी है। उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि इतनी कई देशों की आबादी भी नहीं है, जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं।

पीएम मोदी ने समय के साथ बदले इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र किया। कहा, “कभी भारत में गाड़ियां न खरीदने का एक कारण अच्छी और चौड़ी सड़कों का अभाव था। पिछले वर्ष के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रखे गए थे। आज भारत में मल्टी लेन हाईवे का, एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है।” पीएम मोदी ने तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में मोबिलिटी सेक्टर के योगदान की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

आप कल्पना करें कि जब भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी तो ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की अभूतभूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।” बता दें, हर साल होने वाले इस आयोजन में देश-विदेश के मशहूर वाहन निर्माता हिस्सा लेते हैं और अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटो एक्सपो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकिल शो शामिल हैं। देश का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो 17-22 जनवरी तक तीन अलग-अलग स्थानों – दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि, ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में आयोजित किया जाएगा।