कॉकपिट में महिला : डीजीसीए ने एयर इंडिया के सीईओ, उड़ान सुरक्षा प्रमुख को भेजा नोटिस

By : hashtagu, Last Updated : April 30, 2023 | 5:38 pm

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन (CEO Campbell Wilson) को दुबई-दिल्ली उड़ान को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस उड़ान के पायलटों ने कॉकपिट में एक महिला मित्र को आने दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जांच में देरी करने और संबंधित प्राधिकरण को रिपोर्ट नहीं करने के लिए उड़ान सुरक्षा प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीजीसीए के सूत्रों ने कहा कि सीईओ और उड़ान सुरक्षा प्रमुख दोनों को कारण बताओ नोटिस का जवाब देना है। इससे पहले, फ्लाइट के एक केबिन क्रू मेंबर ने पायलट द्वारा महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने के बारे में डीजीसीए में शिकायत दर्ज कराई थी।

घटना 27 फरवरी की है

डीजीसीए को घटना की समय पर रिपोर्ट नहीं करने के लिए 21 अप्रैल को एयर इंडिया के सीईओ और उड़ान सुरक्षा प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।

एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है। इस महीने की शुरूआत में, डीजीसीए ने एयर इंडिया को दुबई-दिल्ली उड़ान के पूरे चालक दल को जांच पूरी होने तक हटाने का निर्देश दिया था। 21 अप्रैल को एयरलाइन ने कहा कि उसने रिपोर्ट की गई घटना को गंभीरता से लिया है और जांच चल रही है।