छपरा में युवक ने नीतीश कुमार को दिखाया काला झंडा

By : brijeshtiwari, Last Updated : January 10, 2023 | 1:08 am

पटना, 9 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री (chief Minister) नीतीश कुमार (Nitesh Kumar) की समाधान यात्रा के पांचवें दिन सोमवार को सारण जिला मुख्यालय छपरा  में एक युवक ने उन्हें काला झंडा दिखाया। युवक की पहचान गोपालगंज निवासी विपुल चौबे के रूप में हुई, जो छपरा कस्बे का रहने वाला है। जैसे ही उसने काला झंडा दिखाया और नीतीश कुमार (Nitesh Kumar) के काफिले की ओर दौडा, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।

घटना छपरा शहर के जोगनिया कोठी में उस वक्त हुई, जब नीतीश कुमार पटना लौट रहे थे।

चौबे ने दावा किया कि वह बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौत की घटनाओं का विरोध कर रहा था। हाल ही में सारण जिले में ऐसी घटना हुई है।

चौबे ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद स्थानीय मीडियाकर्मियों से बातचीत में दावा किया, “मैं अपराधी नहीं हूं। मैं बिहार में शराबबंदी कानून के गलत क्रियान्वयन का विरोध कर रहा हूं। बिहार में शराब से हुई मौतों के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।”

नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी समाधान यात्रा का पांचवां दिन पूरा किया और यह पहली घटना थी, जब किसी व्यक्ति ने खुलकर उनका विरोध किया।