Bareilly : राजेंद्र प्रसाद PG कालेज की ‘साइबर क्राइम’ रैली में जागरुक हुए लोग

18 फरवरी 2024 को राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज बरेल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा

  • Written By:
  • Updated On - February 18, 2024 / 04:59 PM IST

बरेली।18 फरवरी 2024 को राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज बरेली (Rajendra Prasad PG College Mirganj Bareilly) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर में विशेष शिविर के तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक व सेविकाओं ने साइबर क्राइम पर रैली निकाल कर राहगीरों एवं ग्रामवासियों को साइबर क्राइम से होने वाले फ्रॉड से लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान बचाव हेतु उपाय बताएं। सोहेल,अनुज, पंकज, भागीरथ,शिवम, मुस्कान, गुड़िया, सना आदि स्वयंसेवक /सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर रैली में भाग लिया। शिविर के द्वितीय सत्र में भारत की साइबर सुरक्षा: चुनौतियां व समाधान विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ सचिन कुमार गिरि ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति (National Cyber Security Policy) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया।

यह भी पढ़ें : प्रदेश की नई औद्योगिक नीति कृषि व वनों पर होगी आधारित-उद्योग मंत्री देवांगन