Bareilly : राजेंद्र प्रसाद PG कालेज के ‘छात्रों’ ने निकाली ‘PM कौशल विकास योजना’ की जागरूकता रैली

राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज बरेली में प्राचार्य प्रो0 सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में.

  • Written By:
  • Updated On - February 15, 2024 / 09:04 PM IST

बरेली । 15 फरवरी 2024 को राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज बरेली (Rajendra Prasad PG College Mirganj Bareilly) में प्राचार्य प्रो0 सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

  • उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय वस्तु कौशल विकास हेतु युवाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Prime Minister Skill Development Scheme) के प्रसार हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।

शिविर के द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह बिष्ट, डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ फाइज़, डॉ संदीप, डॉ आतिफ, डॉ शिव प्रताप सिंह, डॉ आनंद, डॉ प्रवीण आदि प्राध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें :  भारत-कतर के प्रगाढ़ रिश्तों का सबूत पीएम मोदी का VIDEO

यह भी पढ़ें :  संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं और आरएसएस पर ममता बनर्जी का शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना बयान : रविशंकर प्रसाद