‘गांवों में चली’ जागरुकता अभियान की ‘आंधी’, पढ़ें, छात्रों की मुहिम
By : madhukar dubey, Last Updated : February 9, 2023 | 11:45 pm
साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेकर खुद जिंदगी के साथ एक विकसति राष्ट्र के निर्माण में भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। कॉलेज के छात्रों और गुरुजनों की इस मुहिम के जरिए लोगों में योजनाओं के लाभ लेने की जागरुकता बढ़ी है।
ग्राम चुरई दलपतपुर के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई
इसी कड़ी में एक बार फिर 9 फरवरी को राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय वस्तु कौशल विकास हेतु युवा को ध्यान में रखते हुए “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” प्रसार हेतु चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रैली को यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा ने अपने आशीर्वचन के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा चयनित ग्राम चुरई दलपतपुर में स्लोगन पोस्टर व रैली के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कौशल योजनाओं के विषय में जागरूक किया।
शिविर के द्वितीय सत्र में “जल संरक्षण” विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा ने जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल दोहन को रोकना चाहिए। जल संरक्षण केवल हमारा नैतिक दायित्व ही नहीं वरन राष्ट्र के प्रति हमारी आस्था समर्पण त्याग और देश प्रेम की भावना को व्यक्त करता हैं।
इस अवसर पर इन गुरुजनों ने किया छात्रों को प्रोत्साहित
इस अवसर पर प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा, प्रोफेसर एस. के. सिंह, प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह बिष्ट, डॉ सचिन कुमार गिरी, संदीप तिवारी, विनय कुमार चौहान द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम वर्ष हेतु चयनित नव आगंतुक स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को बैज व निर्देश पुस्तिका प्रदान कर स्वागत किया। डॉ फाइज़, डॉ मनोज, आनंद कुमार, दीपांकर राव, बिजेंद्र प्रधान, विजय मलिक आदि सम्मानित प्राध्यापकों ने अपने बहुमूल्य विचारों से छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया।