लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू : आचार संहिता निगरानी टीमें गठित
By : hashtagu, Last Updated : February 19, 2024 | 8:35 pm
- यह निगरानी दल चुनाव के नियमों के हिसाब से काम करेंगे।प्रशासन के अलग-अलग विभागों में काम कर रहे अफसर को विधानसभा और नाकाबंदी पॉइंट के हिसाब से जिम्मेदारी दी गई है। 72 अधिकारियों की टीम को जिम्मा दिया गया है। बलोदा बाजार, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर दक्षिण, आरंग, अभनपुर जैसे विधानसभा क्षेत्र में यह अफसर जांच और निगरानी का काम करेंगे।
-
कब लगेगी आचार संहिता
चुनाव आयोग के एक पत्र से संकेत मिले हैं कि 16 अप्रैल के बाद कभी भी वोटिंग की तारीखें तय की जा सकती हैं। इस बार चुनाव अप्रैल-मई-जून में आयोजित किए जा सकते हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च अंत तक किया जा सकता है। 2019 में 10 मार्च को आचार संहिता लग गई थी। तब देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में चुनाव आयोजित किए गए थे। अब इस बार 25 मार्च को होली है। वहीं अप्रैल तक परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस बार भी मार्च अंत तक चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। आचार संहिता लगने के कम से कम 30 दिनों बाद चुनाव कराए जाएंगे।
-
प्रदेश में वोटर्स की क्या है स्थिति
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव की 11 सीटों पर 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 मतदाता वोट करेंगे। इसमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष मतदाता हैं। 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता और 732 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव में 24,109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : गोवा में हल्दी की रस्म के साथ शुरू हुआ रकुल, जैकी की शादी का जश्न