Raipur : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से विज्ञान संस्थान और अनुदान की मांग

By : hashtagu, Last Updated : February 19, 2024 | 8:57 pm

रायपुर। साइंस कॉलेज रायपुर के एल्युमिनी एसोसिएशन के पूर्व छात्रगण विलिस गुप्ता (Alumni Willis Gupta) के नेतृत्व में आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर साइंस कॉलेज (Science College) रायपुर को “राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान” बनाने की मांग रखी है। इस मांग पर धर्मेंद्र प्रधान ने आगामी सत्र में इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

विलिस गुप्ता ने साइंस कॉलेज रायपुर के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से ‘डायमंड जुबली वर्ष’ पूर्ण होने के उपलक्ष में, “राशि 50 करोड़ की अनुदान” की मांग रखी है। धर्मेंद्र प्रधान ने इस अनुदान राशि को शीघ्र प्रदान करने का आश्वासन दिया है। एल्युमिनी एसोसिएशन के पूर्व छात्रों ने आज ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी इसी मांग को अवगत कराया है। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू : आचार संहिता निगरानी टीमें गठित