रायपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए टीम बनाई है। यह टीम निर्वाचन व्यय निगरानी- आदर्श आचार संहिता का पालन करने की दिशा में काम करेगी। अलग-अलग विधानसभा (Separate assembly) में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
चुनाव आयोग के एक पत्र से संकेत मिले हैं कि 16 अप्रैल के बाद कभी भी वोटिंग की तारीखें तय की जा सकती हैं। इस बार चुनाव अप्रैल-मई-जून में आयोजित किए जा सकते हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च अंत तक किया जा सकता है। 2019 में 10 मार्च को आचार संहिता लग गई थी। तब देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में चुनाव आयोजित किए गए थे। अब इस बार 25 मार्च को होली है। वहीं अप्रैल तक परीक्षाओं का आयोजन होगा। इस बार भी मार्च अंत तक चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। आचार संहिता लगने के कम से कम 30 दिनों बाद चुनाव कराए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव की 11 सीटों पर 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 मतदाता वोट करेंगे। इसमें 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405 पुरुष मतदाता हैं। 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता और 732 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव में 24,109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : गोवा में हल्दी की रस्म के साथ शुरू हुआ रकुल, जैकी की शादी का जश्न