हवा में भिड़ती कारों से भरे इन हैरतअंगेज स्टंट को देख यूजर्स का चकराया दिमाग
By : hashtagu, Last Updated : November 15, 2022 | 1:37 pm

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक स्टंट वीडियोज की भरमार है. यहां कब क्या देखने को मिल जाये कह नहीं सकते. कुछ वीडियोज वाकई रोमांचक होते हैं, तो कुछ डरा कर रख देने वाले. वहीं कुछ स्टंट वीडियोज तो ऐसे हैं, जिन्हें देखने में लोगों की चीखें तक निकल जाती हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिल रहा है, जो कई सारे स्टंट का कंपाइलेशन है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी भी हवाइयां उड़ जाएंगी.
Some stunts 😱😱 pic.twitter.com/7MFYKwBMFv
— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 13, 2022