2024 लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए जिंदगी और मौत का मुद्दा : ए.के. एंटनी

दिग्गज कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी ने मंगलवार को आने वाले लोकसभा चुनाव को पार्टी के लिए ''जिंदगी और मौत का मुद्दा''

  • Written By:
  • Publish Date - March 26, 2024 / 06:54 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 26 मार्च (आईएएनएस)। दिग्गज कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी (Congress leader A.K. Antony) ने मंगलवार को आने वाले लोकसभा चुनाव को पार्टी के लिए ”जिंदगी और मौत का मुद्दा” (Congress leader A.K. Antony) करार दिया। राज्य की राजधानी में अब सेवानिवृत्त जीवन जी रहे एंटनी ने कहा, “कांग्रेस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा वापस न आए… अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हमारा देश चला गया। इसलिए, हमारा लक्ष्य भारत को फिर से हासिल करना है और इसलिए यह चुनाव हमारे लिए जिंदगी और मौत का मुद्दा है।”

तीन बार केरल के मुख्यमंत्री और सबसे लंबे अरसे तक रक्षा मंत्री रहे एंटनी पिछले साल अपने बेटे अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने के बाद से सार्वजनिक जीवन से काफी हद तक दूर हो गए हैं।

पथानामथिट्टा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा अनिल एंटनी को मैदान में उतारे जाने पर एंटनी से जब पूछा गया कि क्या वह वहां कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे, तो उन्होंने कहा, “यह सब इस पर निर्भर करता है कि उस समय मेरा स्वास्थ्य कैसा रहता है।”

यह भी पढ़ें : भाजपा ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की शिकायत की