पंजाब में आप सरकार चुनौतियों से निपटने में असमर्थ दिख रही : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, पंजाब के लोग भी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते हुए कई किसानों ने अपनी जान भी दे दी। हालांकि, संकट जारी है। आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार की नीतियों के कारण महत्वाकांक्षी युवाओं के पास शायद ही कोई अवसर है। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि सेना और सार्वजनिक क्षेत्र में अवसर कम हो रहे हैं, और अग्निवीर जैसी नीतियां सेना को कमजोर करेंगी और युवाओं को नौकरी की सुरक्षा से वंचित करेंगी।

  • Written By:
  • Publish Date - January 19, 2023 / 11:01 PM IST

पठानकोट (पंजाब), 19 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस (Congres) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का गुरुवार को पंजाब (Punjab) में आठवां दिन पूरा हो गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा कि पंजाब के किसानों ने हरित क्रांति के जरिए देश का भरण-पोषण किया, लेकिन अब वे बढ़ती लागत, कोई गारंटीकृत मूल्य नही होने, गिरते जल स्तर और उर्वरता और बीमा योजनाओं के विफल होने के कारण कर्ज और अनिश्चितता में डूबे हुए हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पंजाब में आप सरकार चुनौतियों से निपटने में असमर्थ दिख रही है। लोग बार-बार सड़कों पर उतरकर विरोध करने को विवश हैं। सरकार पंजाब के लोगों की बात सुनने के बजाय दिल्ली में अपने नेताओं की सुन रही है। आप सरकार के लिए अच्छा होगा कि वह इतिहास से सीखे, पंजाब को रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाया जा सकता।

उन्होंने कहा, पंजाब के लोग भी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते हुए कई किसानों ने अपनी जान भी दे दी। हालांकि, संकट जारी है। आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार की नीतियों के कारण महत्वाकांक्षी युवाओं के पास शायद ही कोई अवसर है। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि सेना और सार्वजनिक क्षेत्र में अवसर कम हो रहे हैं, और अग्निवीर जैसी नीतियां सेना को कमजोर करेंगी और युवाओं को नौकरी की सुरक्षा से वंचित करेंगी।

नोटबंदी और जीएसटी ने पंजाब के औद्योगिक शहरों के छोटे और मध्यम व्यवसायों को संकट में डाल दिया है। बेरोजगारी का सामना करते हुए पंजाब के कई युवा विदेश में अवसरों की तलाश करते हैं, और कई अन्य दुखद रूप से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा का संदेश प्रेम और समानता का है, जो गुरु नानक देव ने दुनिया को सिखाया है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति की मेहनत का सम्मान और समर्थन हो।