आप नेता अनूप पांडे दहाड़े! बोले-राजनैतिक आतंकवाद फैला रही है भाजपा

By : madhukar dubey, Last Updated : May 24, 2023 | 10:01 pm

दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के ED  और CBI की कार्रवाई को आप के उत्तर प्रदेश के निर्वतमान सहप्रभारी अनूप पांडेय (Anoop Pandey) ने कहा कि भाजपा राजनैतिक आतंकवाद फैलाने में लगी है। उन्होंने कहा, ईडी और सीबीआई को भाजपा द्वारा कठपुतली बनाने का सिलसिला जाे चल रहा है। उसे राजनैतिक आतंकवाद कहना कहीं से भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, झूठे आरोपों और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर सभी विपक्षी दलों को ईडी और सीबीआई द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। कहा, ईडी और सीबीआई को नपंसुक बनाने का काम बीजेपी कर रही है। इससे लोगों में इस संस्था की निष्पक्षता से अब जनता का विश्वास उठ चुका है।

कहा, इस बात का ध्यान होना चाहिए, जिस संविधान की शपथ लेकर पद ग्रहण करते हैं, उसकी मर्यादा को बनाकर रखा जाना चाहिए था। लेकिन बीजेपी सरकार ने उसकी मर्यादाएं भी तार-तार कर चुकी है। कहा, भाजपा द्वारा किए गए अन्याय पूर्ण कार्रवाई से अब लोग सदमे हैं। ईडी और सीबीआई के छापे का नाम आते ही जनता में यह चर्चा होती है, यह केंद्र की मोदी सरकार की एक सोची समझी साजिश है। जनता अब इस दुर्भाग्यजन हो रही कार्रवाई का विरोध नहीं, इसका बगावत करेगी।

अनूप पांडे ने कहा, कुछ दिन पूर्व कथाकथित शराब घोटाले में आप नेता संजय सिंह का नाम ईडी ने घसीटने का प्रयास किया था। लेकिन निडर और निर्भिक संजय सिंह ने ईडी को माफी मांगने पर मजबूर कर दिया था। जिसकी खुन्नस निकालने के लिए उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा, विवेक त्यागी, अजीत त्यागी के घर छापे मोदी सरकार ने पड़वाए। मोदी सरकार संजय सिंह को फिर डराने और उनकी आवाज को दबाने का जितना प्रयास कर रही है। उतने ही निर्भिक ढंग से संजय अपनी बातों को सोशल मीडिया और जनता के बीच रख रहे हैं। कहा, भारत के जनमानस में बीजेपी के अन्याय की गूंज उठ चुकी है। क्योंकि जनता यह जान रही है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ही यह सब कुछ हो रहा है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे बोले- शांति भंग हुई तो बजरंग दल, आरएसएस पर लगा देंगे प्रतिबंध