रेड्डी के सरकारी गवाह बनने के बाद अब केजरीवाल और के. कविता तक पहुंचेगी शराब घोटाले की जांच – भाजपा

दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam) के मामले में कारोबारी सरथ पी रेड्डी के सरकारी गवाह (Sarath P Reddy's official witnesses) बनने के बाद...

  • Written By:
  • Updated On - June 1, 2023 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली,1 जून (आईएएनएस)| दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam) के मामले में कारोबारी सरथ पी रेड्डी के सरकारी गवाह (Sarath P Reddy’s official witnesses) बनने के बाद भाजपा ने यह दावा किया है कि अब इस घोटाले के जांच की आंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता तक भी पहुंचेगी।

सरथ पी रेड्डी के सरकारी गवाह बन जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली राउज एवेन्यू की सीबीआई एवं ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के दो निर्णयों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिंता बढ़ा दी है और साथ ही मनीष सिसोदिया की नींद भी उड़ा दी है।

उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के अभियुक्त सरथ पी रेड्डी के सरकारी गवाह बनने की याचिका को अदालत द्वारा स्वीकार करने के बाद यह निश्चित हो गया है कि दिल्ली सरकार के शराब घोटाले के दक्षिण भारत से जुड़े एपिसोड की पोल भी अब जल्द ही खुलेगी और इस पूरे मामले में सिसोदिया के साथ-साथ अब केजरीवाल और के कविता की पोल भी खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि अब इस शराब घोटाले के जांच की आंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के. कविता तक भी पहुंचेगी।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब न्यायालय में केजरीवाल एवं सिसोदिया की शराब घोटाले में भूमिका तय होगी और दोनों को लंबी सजा भी होगी।

मनीष सिसोदिया की पेशी को लेकर अदालत द्वारा दिए गए फैसले को सही ठहराते हुए सचदेवा ने आगे कहा कि पिछले सप्ताह शराब घोटाले के अभियुक्त मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया से बात करने से जुड़ा विवाद हुआ था जिसके बाद जहां आम आदमी पार्टी नेताओं ने सिसोदिया के अधिकारों की बात उठाई थी तो दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को खतरे की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आज न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की दलील को स्वीकार कर, सिसोदिया को आगामी तारीखों पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश करने की इजाजत दे दी है , जिसकी वजह से इसके बाद मनीष सिसोदिया द्वारा हर तारीख पर की जाने वाली राजनीतिक बयानबाजी पर भी रोक लग गई है।

यह भी पढ़ें : मोदी की अजमेर यात्रा : CM चुप रहे, उनकी टीम कांग्रेस के सुशासन के गीत गाती रही!