दिल्ली/छत्तीसगढ़। (Lok Sabha) लोकसभा में आज बिलासपुर सांसद अरूण साव (Arun Saw) ने भाजपा नेताओं के टारगेट किलिंग की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कहा कि पिछले 30 दिनों में 4 भाजपा पदाधिकारियों की निर्मम हत्या पर कांग्रेस के खिलाफ लोकसभा में बरसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कहा, भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग हो रही है भारत सरकार, राज्य सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देशित करें निष्पक्ष जांच की भी मांग की, कहा भाजपा नेताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे। बता दें, बीतों 4 भाजपा नेताओं की हत्या नक्सलियों द्वारा करने के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है। जिसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
कल भेंट-मुलाकात से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बात की थी। भाजपा के आरोपों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, नक्सली घटना से तो इन्कार नहीं कर रहे हैं ना। भीमा मंडावी जी की हत्या हुई उसमें हमारी पुलिस जांच कर रही थी। इन्होंने NIA भेजा। एनआईए की रिपोर्ट में क्या आया, यह किसी को पता है। अब इस घटना को चाहे तो NIA ले सकती है। वह तो बिना राज्य सरकार की सहमति के भी लेती है। उनसे करा लें जांच हमको कोई ऐतराज नहीं है। सेंट्रल एजेंसी से जांच करा लें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि नक्सली कमजोर हो गए हैं। इसकी वजह से इस तरह की हत्याएं कर रहे हैं।