RSS के क्रिसमस भोज पर भूपेश का वार, पढ़ें, क्या बोले

(RSS) आरएसएस द्वारा क्रिसमस पर भोज का आयोजन करने पर मुख्यमंत्री (Bhupesh) भूपेश बघेल ने वार किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 23, 2022 / 09:33 PM IST

छत्तीसगढ़। (RSS) आरएसएस द्वारा क्रिसमस पर भोज का आयोजन करने पर मुख्यमंत्री (Bhupesh) भूपेश बघेल ने वार किया है। कहा कि वो वो सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं, सिद्धांतों से उनका कोई लेना देना नहीं। अब ऐसा है कि वोट क्या-क्या नहीं करता है। बीजेपी की अब जमीन खिसक गई है। चुनाव में होने वाला है। कहा कि मध्यप्रदेश व गुजरात में लोकतंत्र की चोरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी अब सभी राज्यों में सिमटती जा रही है। जो बचा है उसे बचाने के लिए इस तरह के आयोजन करा रहे है।

भूपेश ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव होने वाला है । ये लोग तो कहे थे कि कांग्रेस मुक्त भारत, अब खुद सिमटते जा रहे हैं तो कभी मस्जिद मजार जा रहे हैं मोहन भागवत तो कभी क्रिसमस का आयोजन कर रहे हैं तो इनके कथनी और करनी में बहुत अंतर है, इन्हें बस सत्ता में बने रहना है और लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाना है एक दूसरे को भाई को लड़ाके अपना अपना उल्लू सीधा करना है। अपना वोट लेना है यही इनका उद्देश्य है।

बीजेपी पर लगाए भारत जोड़ो यात्रा रोकने का आरोप

वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा रोकने के आरोप पर भूपेश ने कहा कि मूल बात यह है कि भाजपा राहुल गांधी की इस यात्रा से डर गई है। इसलिए वो काेरोना के बहाने इस यात्रा को रोक रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर कोविड-१९ से रोक लगाने की बात कही।

कहा भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने भी भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाए इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- कितनी पीड़ा है कितनी तकलीफ है भारत जोड़ो यात्रा से । वह दर्द बाहर निकल कर आ रहा है।

यात्रा रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। यदि करना है तो चीन से जो यात्री आ रहे हैं उसको क्वॉरेंटाइन करना चाहिए। वहां के जो प्लेन आ रहे हैं और दूसरे लोग आ रहे हैं उसको रोकने के और प्रतिबंधित करने के साथ ही उसके जांच के व्यवस्था पहली करनी चाहिए । केवल भारत जोड़ो यात्रा से क्या परेशानी हो रही है । इससे समझा जाता है कि कोरोना का भय नही है, उन्हें भय राहुल गांधी का है।