राहुल गांधी का लोकसभा में हमला- RSS सभी संस्थाओं पर कब्जा, CJI को हटाकर चुनाव आयोग को BJP नियंत्रित कर रही

राहुल ने कहा कि ED, CBI, IB, आयकर विभाग और देशभर की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरएसएस के नियंत्रण में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां की गई हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 9, 2025 / 05:12 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन मंगलवार को चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है और चुनाव आयोग पर भाजपा द्वारा कब्जा किया जा रहा है।

राहुल ने कहा कि ED, CBI, IB, आयकर विभाग और देशभर की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरएसएस के नियंत्रण में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर नियुक्तियां की गई हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने SIR को NRC के समान काम करने का आरोप लगाया। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि SIR वोट डिलीट करने का टूल बन गया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि देश के 12 राज्यों में हो रहे SIR गैरकानूनी हैं और चुनाव EVM की बजाय बैलट पेपर से कराने चाहिए।

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि सीजेआई को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया और प्रधानमंत्री मोदी तथा अमित शाह सीधे इसमें शामिल हैं। उन्होंने सवाल उठाए कि CJI को हटाने, CEC पर नियंत्रण और चुनाव के 45 दिन बाद CCTV फुटेज हटाने के पीछे क्या कारण है।

राहुल ने देश को फेब्रिक से तुलना करते हुए कहा कि 1.4 बिलियन लोग मिलकर इसे बनाते हैं, जैसे हर थ्रेड फेब्रिक का हिस्सा है, वैसे ही हर वोट लोकतंत्र की नींव है।

टीडीपी नेता लवू श्रीकृष्ण ने कहा कि जब कांग्रेस तेलंगाना और कर्नाटक में जीती थी, तब वोट चोरी पर सवाल नहीं उठाए गए, लेकिन हार मिलने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।