बिहार : राहुल गांधी ने अग्निवीर की नौकरी पाए युवक को मंच पर बुलाया, बोले – सरकार बनी तो इस योजना को फाड़कर फेंक दूंगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने सोमवार को बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया। आरा में चुनावी रैली को संबोधित

  • Written By:
  • Publish Date - May 27, 2024 / 10:59 PM IST

आरा, 27 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने सोमवार को बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया। आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) के तहत नौकरी पाए एक युवक को मंच पर बुला लिया और उनसे बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़े में डाल दिया जाएगा।

राहुल गांधी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पटना साहिब में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद आरा पहुंचे। यहां भाकपा-माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए वह अग्निवीर योजना की चर्चा कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर मंच के नीचे खड़े एक युवक पर पड़ गई। उन्होंने आगे उनसे पूछा कि क्या आप अग्निवीर हो? जवाब में ‘हां’ सुनते ही उन्होंने उसे मंच पर बुला लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि यह विकास कुमार हैं। इन्होंने अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाई। उन्‍होंने विकास से पूछा कि कैसा लग रहा है अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाकर? विकास ने कहा, “मुझे यह योजना अच्‍छी नहीं लग रही है।”

इसके बाद राहुल गांधी ने दावा किया, “हमारी सरकार दो तरह के शहीद का दर्जा पसंद नहीं करेगी। हमारी सरकार आते ही इस योजना को फाड़कर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे। यह सेना का अपमान है। देश में अभी 30 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं और गठबंधन की सरकार बनने के बाद सारे पद भरे जाएंगे।”

राहुल गांधी ने आरा में जातीय गणना और आर्थिक सर्वेक्षण के भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “हमने जातीय गणना कराने की मांग की तो पीएम मोदी चुप हो गए। कहने लगे कि देश में कोई जाति ही नहीं है। केवल अमीर और गरीब दो ही जातियां हैं। जबकि पहले खुद को ओबीसी बताते रहे। अगर देश में कोई जाति नहीं है तो आप अपनी जाति ओबीसी क्यों बताते हैं।”

आरा में एक जून को मतदान होना है। यहां भाकपा-माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद का मुकाबला भाजपा के आर.के. सिंह से है।

यह भी पढ़ें :राहुल गांधी और केजरीवाल को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन पर पहली बार बोले पीएम मोदी! Exclusive Interview में युवा और आत्मनिर्भर भारत पर रखे विचार