यूपी के मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी ‘कुंवर सर्वेश सिंह’ का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

By : hashtagu, Last Updated : April 20, 2024 | 10:31 pm

बिजनौर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के पूर्व सांसद और मुरादाबाद लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह (Kunwar Sarvesh Singh party candidate from Moradabad Lok Sabha seat) का शनिवार को बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स में निधन (Died in AIIMS) हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पार्टी के नेताओं और समर्थकों में मायूसी छा गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, “मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं। ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने एक्स पर लिखा, “भाजपा के कर्मठशील नेता, मुरादाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत तथा मुरादाबाद के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। सर्वेश सिंह जी का गोलोकवासी होना मुरादाबाद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।”

  • बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट से कुंवर सर्वेश सिंह को चौथी बार प्रत्याशी बनाया था। वह 2009 से लगातार लोकसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी रहे। इस सीट पर वह 2014 में चुनाव जीतकर सांसद बने। जबकि, 2019 में वह सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन से हार गए। 2024 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया था। वह चार बार विधायक और एक बार सांसद रहे। कुंवर सर्वेश सिंह के पुत्र सुशांत सिंह बिजनौर के बढ़ापुर से विधायक हैं। 19 अप्रैल को मुरादाबाद में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी। मुरादाबाद में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था।

यह पढ़ें : दिल्ली के मेयर चुनाव को लेकर आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन

यह पढ़ें : पीएम मोदी के ‘खिलाफ हमले’ में जनादेश की वैधता को ‘नजरअंदाज’ कर रहा पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग