बीजेपी एमएलए का दावा, 40 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं शिवकुमार

By : hashtagu, Last Updated : March 23, 2024 | 6:40 pm

बेंगलुरु, 23 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के भाजपा विधायक मुनिरत्ना (Karnataka BJP MLA Munirathna) ने शनिवार को दावा किया कि डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार 40 कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा में शामिल (Join BJP) होने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि शिवकुमार भाजपा में शामिल होने के लिए बेताब हैं और अगर पार्टी उनके लिए दरवाजा खोलती है तो वह दौड़ कर पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, भाजपा को यह अच्छी तरह पता है, लेकिन पार्टी फिर भी शिवकुमार के लिए दरवाजे नहीं खोलेगी।

विधायक मुनिरत्ना ने कहा, “शिवकुमार एक तरफ दावा कर रहे हैं कि वो भाजपा नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करा रहे हैं। लेकिन, आश्चर्य इस बात का है वो खुद ही अपने समर्थकों के साथ हमारी पार्टी (भाजपा) में शामिल होना चाहते हैं।”

मुनिरत्ना ने कहा कि सरकार में डिप्टी सीएम के चार और पद बनाने की मांग की जा रही है। ऐसे में शिवकुमार सोचते हैं कि उनके लिए कांग्रेस में रहने से अच्छा भाजपा में शामिल हो जाना ही है।

विधायक मुनिरत्ना ने कहा, ”हम उनके लिए अपने दरवाजे नहीं खोलेंगे, उन्हें कांग्रेस में ही रहने दें।”