नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। संदेशखाली में एक आईपीएस ऑफिसर को कथित तौर पर ‘खालिस्तानी’ कहे जाने वाले वीडियो को आधार बनाकर जहां टीएमसी सिख सियासत (Tmc sikh politics) को गर्मा रही है। वहीं, भाजपा ने इस पर जमकर पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें बंगाल पुलिस (Bengal police) एक सिख युवक के साथ कथित बदसलूकी करती नजर आ रही है।
सुवेंदु अधिकारी ने अपने पोस्ट में लिखा, ”2020 में कोलकाता में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल पुलिस ने बलविंदर सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया। पहले उनकी पगड़ी उतारी और फिर उनको बाल पकड़कर घसीटा। बंगाल पुलिस ने अभी तक बलविंदर सिंह से माफी नहीं मांगी है और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया।”
सुवेंदु अधिकारी ने आगे लिखा, ”ममता बनर्जी के निर्देशों के बाद एक ऐसा माहौल पैदा करने की कोशिश की गई ताकि इससे संदेशखाली से ध्यान भटकाने में मदद मिले और यह एक रणनीति के रूप में इस्तेमाल किया गया।”
इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सिरसा ने बताया कि उन्होंने बलविंदर सिंह की पत्नी और बच्चों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि न्याय होगा और बलविंदर सिंह बेकसूर हैं। मैंने मुख्यमंत्री से भी कहा कि ऐसी ज्यादती मत करो।
ममता बनर्जी की पुलिस द्वारा सिखों के अपमान करने के मामले को लेकर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि ”पश्चिम बंगाल में सिख के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाला शख्स दक्षिण कोलकाता जिले के तृणमूल युवा कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष है। वह खुद सिख समुदाय से ताल्लुक नहीं रखता है और ना ही सिख धर्म का पालन करता है।”
गौरतलब है कि साल 2020 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि कोलकाता में भाजपा की एक रैली के दौरान बंगाल पुलिस ने बलविंदर सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया था। इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे खड़े बलविंदर सिंह की खींचकर पहले पगड़ी उतारी और फिर बालों से घसीटकर अपने साथ ले गई। इसका वीडियो भाजपा के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर भी किया था और ममता सरकार पर सिखों की धार्मिक भावनाओं का ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था।
We, the people of Bengal are equally outraged to see that @WBPolice, which should be acting as custodians of law and order in the state, have reduced themselves to being doormats of the ruling TMC.
Since WB Police is talking about capability, do we need to remind that had the… https://t.co/EbBC5VSmFn pic.twitter.com/1iskZ0QGbr
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) February 20, 2024
यह भी पढ़ें : पापुआ न्यू गिनी की ‘सिंथिया’ के सोचने का तरीका भारत की यात्रा ने ऐसे बदल दिया, पीएम मोदी का जता रहीं आभार
यह भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में महिला के साथ अभद्रता, भाजपा ने शेयर किया VIDEO