बीजेपी चलाएगी स्वदेशी अभियान, जेपी नड्डा ने बांटी जिम्मेदारियां
By : dineshakula, Last Updated : September 21, 2025 | 2:28 pm
नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) 22 सितंबर से 29 सितंबर तक पूरे देश में एक हफ्ते का स्वदेशी अभियान चलाएगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि देश में निर्मित सामानों की खरीद को बढ़ावा मिल सके। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अभियान की जिम्मेदारी बीजेपी के सांसदों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सौंपी है। उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के माध्यम से सभी को अभियान की रूपरेखा और निर्देश दिए।
जेपी नड्डा ने कहा कि यह अभियान हर दिन सक्रिय रूप से चलाया जाएगा। सांसद और नेता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करेंगे। दुकानों और बाजारों में “गर्व से कहो, हम स्वदेशी हैं” लिखे स्टिकर और प्लेकार्ड लगाए जाएंगे। इससे न केवल स्वदेशी उत्पादों की मांग बढ़ेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य भी मजबूत होगा।
जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को पूरे देश में एकजुट होकर चलाने की अपील की, ताकि स्वदेशी अपनाने का संदेश हर घर तक पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार को एबीवीपी को डूसू चुनाव में बड़ी जीत पर बधाई भी दी और कहा कि एबीवीपी हमेशा युवाओं को राष्ट्रवाद और सेवा की भावना से प्रेरित करती रही है।




